शिव तांत्रिक शाबर मंत्र With PDF (Shiv Shabar Mantra)

नमस्कार शिव भक्तों, शिव शाबर मंत्र, शिव के अन्य मंत्रो से अलग है, क्योंकि शिव जी के अन्य मंत्र संस्कृत भाषा में है, जिनका उच्चारण करना कठिन है, जबकि शाबर मंत्र स्थानीय भाषा या हिंदी भाषा में होते है, जिनका उच्चारण प्रत्येक आम आदमी सरलता से कर सकता है और भगवान शिव को आसानी से प्रसन्न कर सकता है।       

शाबर मंत्रो की खास बात यह होत्ती है की इन मंत्रो के उच्चारण और साधना से तांत्रिक शक्ति का अनुभव होता है। जिस प्रकार की छोटा बच्चा अपने माता-पिता से हट करके अपनी बात मनवा लेता है उसी प्रकार साबर मंत्रों द्वारा भी देवी देवताओं को शीघ्र मनाया जा सकता है और उनसे मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति करा सकते है। 

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आपको दुर्लभ शिव शाबर मंत्र (Shiv Shabar Mantra) उपलब्ध कराया जायेगा, यह मंत्र मात्र 20-22 शब्दों का है, जिसका 501 बार जाप सवा घंटे में कर सकते हो। इस लेख में शाबर मंत्र से होने वाले फायदों और शाबर मंत्र जाप करने की सही विधि के बारे में भी बताया जायेगा। यदि आप शाबर मंत्र को ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हो, तो शिव पार्वती शाबर मंत्र आपको PDF की फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराया जायेगा। 

Shiv Shabar Mantra

इच्छा पूर्ति शिव शाबर मंत्र

आद अंत धरती, आद अंत परमात्मा

दोनों बीच बैठे शिवजी महात्मा , खोल घड़ा दे दडा

देखा शिवजी महाराज तेरे शब्द का तमाशा

दोस्तों कई किताबो और वेबसाइटो पर नीचे दिए गए मंत्र को भी महाकाल शाबर मंत्र (शिव शाबर मंत्र) कहा गया है – 

।। ॐ नमो आदेश गुरुजी को आदेश

नाथो के नाथ आदिनाथ कैलाशपती

गंगाधारी पवित्र करे सिद्धि हमारी

डम-डम डमरू बजाके भोलेनाथ आओ

त्रिशूल चलाके अमुक बाधा भगाओ ||

मेरी भक्ति गुरु की शक्ति,चलो मंत्र ईश्वरी वाचा ।।

Note – मंत्र में अमुक की जगह पर आप किसी भी बाधा का उच्चारण कर सकते है जैसे तांत्रिक बाधा, भूत बाधा, नौकरी बाधा, व्यवसायिक बाधा,पढ़ाई में आनेवाली बाधा,रोग संबंधित बाधा,विवाह बाधा (प्रेम विवाह बाधा),साधना सिद्धि बाधा,आजीविका बाधा आदि

Shiv Shabar Mantra Benefits

1.शिव शाबर मंत्र एक प्रकार का तंत्र मंत्र होता है जिसे शिव साधना के लिए उपयोग किया जाता है। यह मंत्र सिद्धि, सुख-शांति, आर्थिक समृद्धि, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, ध्यान और धार्मिक उन्नति को प्राप्त करने में सहायक हो सकता है।

2.शिव तांत्रिक शाबर मंत्रों के द्वारा किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा (भूत-प्रेत) को वश में किया जा सकता है। 

3.शिव शाबर मंत्र का जाप करने से शारीरिक रूप से सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है। यह शरीर की ऊर्जा को बढ़ाकर रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है और स्वास्थ्य को सुधारता है।

4.शिव पार्वती शाबर मंत्रो द्वारा घातक शत्रुओ के षडयंत्रो से छुटकारा मिलता है। 

5.महाकाल शाबर मंत्रो से कठिन और असाध्य रोग से मुक्ति मिलती है। 

6.इन मंत्रो के जाप से सरलता से कार्य सिद्ध होने लगते है। 

7.इन मंत्रो से वैवाहिक जीवन में कलह, व्यवसाय और नौकरी में अड़चनों से छुटकारा मिलता है।

शिव शाबर मंत्र सिद्धि

शिव शाबर तांत्रिक मंत्र की सिद्धि के लिए निम्नलिखित विधि अपनाये – 

सबसे पहले घर के पूजा स्थल में एक कोरा लाल कपडा बिछाकर भगवान शिव की फोटो या मूर्ति स्थापित कर धूप-दीप जलाकार तांबे के लौटे में शुद्ध जल रखें ।

साधना शुरू करने से पहले अपने शरीर, मन, और वातावरण की शुद्धि करें। ध्यान करें और अपने अंतरंग को पवित्र बनाने के लिए प्रार्थना करें।

समय को निर्धारित करें और नियमित रूप से शिव शाबर मंत्र का जाप करने का प्रयास करें। शुरू में ध्यान केंद्रित रहें, लेकिन धीरे-धीरे ध्यान को मंत्र पर स्थानांतरित करें।

शिव शाबर मंत्र का जाप करते समय माला का उपयोग करें। माला के माध्यम से मंत्र को 501 बार या 1100 बार या इसकी गुणा की संख्या में जाप करें।

ज्यादातर शाबर मंत्रों में आहुति देना एक प्राचीन पद्धति है। आप प्रतिदिन एक स्वच्छ और सुगंधित धूप दिया जला सकते हैं और इसे मंत्रों के चंदन या कुमकुम के साथ धूप देने के लिए उपयोग करें।

पूर्ण विश्वास और द्रढ़ संकल्प के साथ लगातार 41 दिनों तक शिव तांत्रिक शाबर मंत्र का जाप करे। 

मंत्र जाप दौरान साधक का मुँह उत्तर दिशा के तरफ होना चाहिए और हो सके तो साधना के आखरी दिन साधक 108 आहुतियां शुद्ध देसी गाय के घी का अवश्य ही दे तब मंत्र सिद्धि पुर्ण हो सकती है ।

शिव शाबर मंत्र साधना

वैसे तो साल में किसी भी सोमवार के दिन से इस साधना को शुरू कर सकते हैं लेकिन सावन महीने में इस साधना को करने से इसके ज्यादा चमत्कारिक परिणाम हो सकते है।

साधना संकल्प युक्त होकर सम्पन्न करे अर्थात मंत्र जाप से पहले दाहिने हाथ मे जल लेकर संकल्प करें “मैं अमुक गोत्रीय, अमुक पिता का पुत्र और अमुक नाम का साधक जीवन के समस्त दुःखो के नाश हेतु यह साधना सम्पन्न कर रहा हूं ” । जिन्हें गोत्र पता ना हो वह साधक अपने जाति का उच्चारण करे , जिनके पिता का स्वर्गवास हुआ हो वह अपनी माता का नाम ले सकते है या किसी साधक के माता-पिता इस दुनिया मे ना हो तो वह गुरु उच्चारण करे ।

शिव शाबर मंत्र साधना एक दुर्लभ साधना है, जिसके प्रभाव से जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। मंत्र जप के समय आपका ध्यान भगवान शिव पर होना चाहिए। आपके भाव और आपका विश्वास ही आपकी इस पूजा मंत्र साधना को सफल बनाएगा |

साधना अमावस्या के दिन से शुरू करे,सफेद या हल्के रंग के वस्त्र आवश्यक है । ताँबे की प्लेट में अष्टगंध से स्वस्तिक बनाये और उस पर किसी भी प्रकार का शिवलिंग स्थापित करे। मंत्र जाप से पूर्व शिव मानस पूजन अवश्य करे।  

शिव तांत्रिक शाबर मंत्र PDF

दोस्तों यदि आप इस मंत्र को ऑफलाइन पढ़ना चाहते हो तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके शिव तांत्रिक शाबर मंत्र PDF को मोबाइल या पीसी में सेव कर सकते हो –

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा की आपको शिव तांत्रिक शाबर मंत्र (Shiv Shabar Mantra) के बारे में ऊपर पूरी जानकारी मिली लेकिन ध्यान दें कि ये मंत्र तंत्र साधना के भाग हैं और इनका उपयोग विशेषज्ञ गुरु के मार्गदर्शन में किया जाना चाहिए। ऐसे मंत्रों का जाप उचित विधि, संख्या और समय के साथ किया जाना चाहिए ताकि इनके सकारात्मक प्रभाव का अनुभव किया जा सके।

यह भी पढ़े – 👉 शिव चालीसा का पाठ 

आप  शिव तांत्रिक शाबर मंत्र के जाप का You Tube पर वीडियो भी देख सकते है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. शिव जी का शाबर मंत्र क्या है?

शिव शाबर मंत्र स्थानीय भाषा में लिखा हुआ है जिसको पढ़ने से तांत्रिक शक्ति का अनुभव होता है। 

Q. साबर मंत्र क्या है?

साबर मंत्र, अन्य मंत्रों से अलग होते है , यह मंत्र प्राकृतिक भाषा या स्थानीय भाषा में लिखे होते है, जिनका उच्चारण करना आसान होता है, जबकि अन्य सभी हिन्दू मंत्र संस्कृत में होते है जिनको उच्चारण करना मुश्किल होता है।

Q. साबर मंत्र कितने प्रकार के होते हैं?

साबर मंत्र पांच प्रकार के होते है – प्रबल शाबर मंत्र, बर्भर शाबर मंत्र, बराटी शाबर मंत्र, अढैया शाबर मंत्र और डार शाबर

Q. शाबर मंत्र कैसे जागृत करें?

शाबर मंत्रो की जागृति के लिए इनका जाप लगातार 41 दिनों तक 501 या 1100 बार करे। 

Leave a Comment